Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRegional Weightlifting Competition Held at Gandhi Stadium

चयनित खिलाड़ी प्रयागराज में राज्य प्रतियोगिता में करेगे प्रतिभाग

Pilibhit News - गांधी स्टेडियम में मंडलीय विद्यालय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 20 Sep 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on

गांधी स्टेडियम में मंडलीय विद्यालय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। चयनित।खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयनित को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज पीलीभीत के प्रधानाचार्य/संयोजक डॉ. सुरेंद्र कुमार गंगवार के निर्देशन में मंडलीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में बरेली , शाहजहांपुर, बदायूं एवं पीलीभीत जनपदों की 19, वर्षीय तथा 17 वर्षीय बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिला क्रीडा अधिकारी जयवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 19 वर्षीय बालिका वर्ग में शाहजहांपुर से रोली वर्मा भार वर्ग 45 केजी, प्रियांशी भार वर्ग 49, बरेली से मुस्कान वर्मा भार वर्ग 55, निशा भार वर्ग 71 तथा बदायूं से पलक पटेल भार वर्ग 71 ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बरेली मंडल की टीम में इनका चयन किया गया। 17 वर्षीय बालिका वर्ग में कौशल्या देवी भार वर्ग 40 शाहजहांपुर से शिवानी भार वर्ग 45 , कसक भार वर्ग 55 उमांशी भार वर्ग 49 पीलीभीत से राधा बरेली से इजमा फातिमा भार वर्ग 71 बदायूं ने भी बरेली मंडल की वेट लिफ्टिंग टीम में चयन किया गया। अंडर 17 बालक वर्ग में नागेश्वर भार वर्ग 49, साईम भार वर्ग 61, पीलीभीत से युगबाबू भार वर्ग 55 , शिवम कश्यप भार वर्ग 67, लक्ष्य सक्सेना भार वर्ग 73,एमएम बदायूं से मोहित कुमार भार वर्ग 96 बरेली से मंडल वेट लिफ्टिंग टीम में चयन हुआ और अंडर 19 वर्ग में निशांत शर्मा भार वर्ग 89 सागर भार वर्ग73 बिर्जेश कुमार भार वर्ग 55, बरेली से सुनील कुमार भार वर्ग 61 शाहजहांपुर से विवेक राना भार वर्ग 61, पीलीभीत से सचिन कुमार भार वर्ग 81, बदायूं से मंडल वेट लिफ्टिंग टीम में इनका चयन किया गया। जिला क्रीडा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि चयनित बरेली मंडल की टीम 23 सितंबर से प्रयागराज में होने वाली प्रदेशीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। निर्णायक वेट लिफ्टिंग के वरिष्ठ खिलाडी रामकुमार मौर्य एवं नरेश अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता में संजीव वर्मा, यासीन खां, वीरेंद्र गंगवार, नागेश्वर सिंह बदायूं से अनूप कुमार सिंह बरेली से अवधेश कुमार शर्मा, मीरा गंगवार, शाहजहांपुर से दीपक वर्मा, श्रेष्ठ जीत शाक्य का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता का संचालन वेट लिफ्टिंग के कोच महेश कुमार और अरविंद मौर्या ने किया।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें