Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतRecords made by making 2290 tricolor and scowd flag in one minute

एक मिनट में 2290 तिरंगा और स्काउड ध्वज बनाकर बने रिकॉर्ड

एक मिनट में 2290 ध्वज तैयार करने के दो विश्व रिकार्ड मंगलवार को जिले के नाम हुए। इसमें एक नानू फौजी समाजोत्थान का तिरंगा और दूसरा स्वाउट ध्वज का विश्व रिकार्ड बना। तिरंगा का विश्व रिकार्ड बनाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 12 Feb 2020 12:58 AM
share Share

एक मिनट में 2290 ध्वज तैयार करने के दो विश्व रिकार्ड मंगलवार को जिले के नाम हुए। इसमें एक नानू फौजी समाजोत्थान का तिरंगा और दूसरा स्वाउट ध्वज का विश्व रिकार्ड बना। तिरंगा का विश्व रिकार्ड बनाने पर नानू फौजी और स्वाउट का विश्व रिकार्ड बनाने पर सीडीओ रमेश चंद्र पांडेय को प्रंतीय चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दो विश्व रिकार्ड का यह आयोजन मंगलवार को बीसलपुर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में संपंन हुआ। कार्यक का शुभांरभ डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी अभिषेक दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में सबसे पहले भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने 01 मिनट में 2290 स्काउट ध्वज बनाकर तैयार किए। दूसरे चरण में नानू फौजी समाजोत्थान की ओर से 01 मिनट में 2290 राष्ट्रीय ध्वज बनाए गए। एक साथ दो विश्व रिकॉर्ड बनाकर जिले का नाम हाईरेंज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस कार्यक्रम में बेसिक, माध्यमिक, डिग्री कालेज सहित जिले के 26 स्कूल, कालेजों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने पर डीएम ने संस्था पदाधिकारियों को बधाई दी। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ रमेश चन्द्र पाण्डेय, बीसलपुर एसडीएम सौरभ दुबे, प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउड राजेन्द्र सिंह, हंस पाल प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कामिनी श्रीवास्तव, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्न राकेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक, डीआईओएस, डीसी मनरेगा आदि अधिकारी मौजूद रहे। परिवार में खुशी नानू फौजी समाजोत्थान की ओर से एक मिनट में 2290 तिरंगा बनाने पर बना विश्व रिकार्ड पर नानू फौजी के पिता वीरेंद्र शर्मा और मां मनीषा शर्मा में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिता वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि नानू की प्रेरणा हर दिल यह कहता है कि हर दिल में तिरंगा रहता का आज सपना पूरा होता दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें