Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRajasthan Police Conducts Raid in Pilibhit to Find Missing Young Woman

युवती की तलाश में पीलीभीत पहुंची राजस्थान पुलिस

Pilibhit News - राजस्थान के पोखरण से फरार हुई थी युवतीयुवती की तलाश में पीलीभीत राजस्थान पुलिसयुवती की तलाश में पीलीभीत राजस्थान पुलिसयुवती की तलाश में पीलीभीत राजस्थ

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 6 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के पोखरण से एक युवती को युवक बहला-फुसला कर ले गया था। युवती के परिजनों ने पोखरण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को सूचना मिली कि युवती पीलीभीत में युवक के साथ रह रही है। शनिवार को राजस्थान पुलिस की टीम पीलीभीत पहुंची। यहां से थाना सुनगढ़ी पुलिस को साथ लेकर राजस्थान पुलिस ने मोहल्ला सुनगढ़ी में छापा मारा। पुलिस को मौके से दो युवक तो मिल गए लेकिन युवक-युवती नहीं मिल सके। थाने लाकर दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक और युवती यहां किराए पर रहने आए थे लेकिन चले गए। राजस्थान पुलिस ने गांधी स्टेडियम मार्ग पर भी छापा मारा। बाहर की पुलिस के छापे के दौरान खालिस्तानी युवकों के पकड़े जाने का शोर मच गया। जिसके बाद तमाम लोग पहुंच गए। हालांकि वहां मौजूद सुनगढ़ी पुलिस ने वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने छापा मारा था। उन्होंने सुनगढ़ी पुलिस का सहयोग मांगा था। इसीलिए सुनगढ़ी पुलिस उपलब्ध करा दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें