Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRailway Takes Action on Water Drainage Issues in Vallabhnagar Colony Pilibhit

जलभराव की आशंका में रेलवे ने गतिशक्ति को चेताया

Pilibhit News - पिछले दिनों एसडीएम ने आस्थायी तौर पर पाइप डलवा कर दिलाई थी राहतजलभराव की आशंका में रेलवे ने गतिशक्ति को चेताया जलभराव की आशंका में रेलवे ने गतिशक्ति क

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 12 May 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
जलभराव की आशंका में रेलवे ने गतिशक्ति को चेताया

पीलीभीत। वल्लभनगर कॉलोनी के घरों की जल निकासी के मुद्दे पर रेलवे ने भी संज्ञान लिया है। इसके लिए रेलवे की निर्माण संस्था गति शक्ति को पत्र लिख कर स्थायी तौरपर निदान कराने के लिए कहा गया है। बता दें कि इससे पूर्व एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने अस्थायी तौर पर पाइप लाइन डलवा कर पानी निकासी देने का प्रयास किया है। मालगोदाम रोड पर जल संचय स्थाान पर काफी समय से कॉलोनी के घरों का पानी संचयित होता रहा है। पर अब रेलवे ने अपनी जमीन पर कार्य योजना बना कर काम चालू कराया। इससे जल संचयत स्थान पर मिट्टी आदि डाली जा रही है।

इससे परेशान हुए वल्लभनगर के लोगों के घरों में जल निकासी की समस्या पैदा हो गई। एसडीएम और डीएम तक मामला पहुंचा तो डीआरएम को पत्र भेज कर जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेने को कहा है। इस बीच डीएम के मुआयने के बाद एसडीएम ने आस्थायी रूप में पाइप डलवा कर वैकल्पिक इंतजाम कराते हुए राहत देने का प्रयास किया है। हालाकि यह बरसात के सीजन में कितना प्रभावी होगा। यह बात अलग है। पर अब सहायक मंडलीय इंजीनियर कार्यालय की तरफ से भी रेलवे की अधिकृत निर्माण एजेंसी गति शक्ति को पत्र भेज कर बारिश के सीजन में विकराल होने वाली समस्या के बाबत आगाह किया है। ताकि समय रहते कदम उठाए जा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें