टनकपुर से लेकर मैलानी और शाहजहांपुर तक निगरानी बढ़ाई
भोजीपुरा पीलीभीत रेल पथ पर असामाजिक तत्वों की हरकतों के बाद रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है। रात की गश्त बढ़ाई गई है और रेलवे सुरक्षा बल की निगरानी में सभी गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है। पीलीभीत से...
भोजीपुरा पीलीभीत रेल पथ पर बीते दिनों असामाजिक तत्वों की करतूत सामने आने के बाद बाकी तीन अन्य रेलवे सेक्शन में भी सतर्कता आदेश जारी कर दिए गए हैं। रात्रि गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) को बढ़ा दिया गया है। साथ ही सतर्कतापूर्ण निगरानी के साथ नियमित रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीती रात्रि पीलीभीत बरेली रेल पथ पर भोजीपुरा जंक्शन से पहले डिबनापुर के पास मालगाड़ी पलटाने की कोशिश के बाद रेल संचालन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इंजीनियिंग विभाग के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल भी बरेली स्टाफ के साथ समन्वय में है। पिछले दिनों अन्य जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद यहां ज्वाइंट सर्वे कराया गया था। इसके बाद भी असामाजिक तत्वों द्वारा की गई खुराफात से रेलवे अधिकारियों से लेकर रेलवे सुरक्षा इकाइयां तक सतर्क हो गई है। निर्देशों के क्रम में पीलीभीत से मैलानी, पीलीभीत से शाहजहांपुर और पीलीभीत से टनकपुर रेलवे सेक्शन में आरपीफ जवानों और गैंगमैन ट्रैक मैन को हर छोटी बड़ी गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है। जिससे कहीं कोई असामान्य बात हो तो रिपोर्ट मिल सके। रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त प्रभार वाले प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीना ने बताया कि चारों ही रेल सेक्शन में हम लोग सतर्कता बरत रहे हैं। इसमें बरेली स्टाफ और इंजीनियरिंग विभाग के साथ समन्वय बना कर चौकसी बरती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।