Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतRailway Route Changes Due to Non-Interlocking Work in Meeranpur Katra from August 14-16

बरेली नहीं बीसलपुर रूट से जाएगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

मीरानपुर कटरा में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते किया बदलावबरेली नहीं बीसलपुर रूट से जाएगी त्रिवेणी एक्सप्रेसबरेली नहीं बीसलपुर रूट से जाएगी त्रिवेणी एक्सप्

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 12 Aug 2024 04:27 PM
share Share

पीलीभीत। बरेली -रोजा के मध्य मीरानपुर कटरा में नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टनकपुर सिंगरौली और टनकपुर शक्तिनगर का रूट तीन दिन बदला रहेगा। लखनऊ होकर प्रयागराज आदि स्टेशन को जाने आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस कल से बरेली के बजाए पीलीभीत से बीसलपुर होकर जाएगी आएगी। इसके लिए रेलवे ने स्थानीय स्टेशनों पर अतिरिक्त चौकसी कर दी है। मीरानपुर कटरा स्टेशन पर डाउन रेल लाइन में प्री नान इंटरलॉकिंग व नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इसके लिए 14 से 16 अगस्त के मध्य ट्रैफिक ब्लाक लिए गए हैं। इसी क्रम में उत्तर रेलवे ने निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों के क्रम में 15074 टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त के बीच टनकपुर से चल कर पीलीभीत से बीसलपुर निगोही होकर शाहजहांपुर निकलेगी। 15073 सिंगरौली टनकपुर 13 व 15 अगस्त के मध्य बीसलपुर से होकर पीलीभीत टनकपुर जाएगी। 15076 टनकपुर शक्तिनगर 15 अगस्त को बीसलपुर होकर शाहजहांपुर जाएगी। 15075 शक्तिनगर टनकपुर 14 अगस्त को वाया बीसलपुर होकर निकलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें