निर्माणाधीन सड़क पर धूल-मिट्टी के गुब्बार, लोगों का चलना दुश्वार
पूरनपुर में कलीनगर से सकरिया तक की सड़क निर्माण में जिम्मेदारों की लापरवाही से काम दो महीने से रुका है। धूल-मिट्टी और पत्थरों के कारण सड़क पर चलना मुश्किल है। पुलिया भी क्षतिग्रस्त है, जिससे वाहनों का...
पूरनपुर। पीडब्ल्यूडी द्वारा कलीनगर से सकरिया तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य में जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। करीब दो माह से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। पूरी सड़क पर धूल-मिट्टी के अलावा पत्थरों के टुकड़े हैं। ऐसे में सड़क पर चलना दुश्वार हो रहा है। कई जगह पर पुलिया भी क्षतिग्रस्त पड़ी है। इससे चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रभावित है। क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क के निर्माण कार्य शुरू कराकर तेजी से पूरा कराने की मांग की गई है। कलीनगर से शाहगढ़ होकर सकरिया हाईवे पर मिलने वाला मार्ग जर्जर होने से दो दर्जन गांवों के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। कुछ माह पूर्व मार्ग निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद शासन ने 1.10 करोड़ का बजट जारी हुआ। पीडब्ल्यूडी की ओर से टेंडर प्रक्रिया होने के बाद निर्माणदायी संस्था द्वारा फरवरी माह में कार्य शुरू हुआ। दो अलग-अलग हिस्सों में एक साइड सड़क बनाई गई है। इसके बाद ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर गायब हो गया। एक साइड में सड़क न बनने से धूल मिट्टी से दुकानदार और राहगीर काफी परेशान हैं। अधूरे मार्ग से वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक पूरी सड़क पर मिट्टी और धूल के अलावा उखड़े पड़े पत्थरों के टुकड़ों से लोग परेशान है। आरोप है कि कई जगह पर पुलियों को तोड़कर दोबारा मरम्म्त नहीं कराई गई। शाहगढ़ के पास स्थित पुलिया से तो चारपहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। कलीनगर के मुख्य चौराहे पर सड़क बनाने दौरान डाली गई मिट्टी भी नहीं हटाई गई है। कटपुरा के मंजीत सिंह सहित कई लोगों ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आवागमन की समस्या दूर कराने और सड़क का निर्माण शुरू कराकर पूरा कराने की मांग की है। ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।