Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPWD Department Constructs RCC Road from Bengali Baba Temple to Degree College Amid Traffic Disruptions

निर्माणाधीन मार्ग पर चला रहे बाइक, हादसे की आहट

Pilibhit News - बंगाली बाबा मंदिर से डिग्री कालेज तक पीडब्लूडी विभाग द्वारा आरसीसी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार ने दीवार बना दी है जिससे रास्ता बंद हो गया है, लेकिन बाइक और साइकिल सवार निकल रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 14 Jan 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on

बंगाली बाबा मंदिर से डिग्री कालेज तक पीडब्लूडी विभाग द्वारा आरसीसी मार्ग निर्माण कराया जा रहा है। पीडब्लूडी के ठेकेदार द्वारा रास्ता बंद कर दी गयी। पर बावजूद इसके बाइक सबार व साइकिल सबार निकल रहे हैं। बंगाली बाबा मंदिर से डिग्री कालेज तक पीडब्लूडी विभाग द्वारा आरसीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार रामनरेश द्वारा दीवार बना दी गयी। ताकि मार्ग सूखने तक रास्ता बंद हो सके। अपने गंतव्य तक लोग नहर से निकलकर जायें। पर बाइक सबार व साइकिल सबार दीवार को फंदाकर बाइकें निकाल रहे हैं। लेबर के मना करने पर लोग लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। ठेकेदार ने नागरिकों से अपील की है कि मार्ग सूखने तक लोग इधर उधर गलियों से निकल कर अपने गंतव्य तक जायें जिसर्स मार्ग निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें