Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPWD Chief Engineer Inspects Road Quality in Bareilly Addresses Delays

चीफ इंजीनियर ने निर्माणाधीन सड़क की परखी गुणवत्ता

Pilibhit News - मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने निर्माणाधीन पूरनपुर-धनाराघाट सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता की जांच की और निर्माण कार्य में हो रही देरी पर कार्यदायी संस्था को जल्द निर्माण पूरा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 19 Feb 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
चीफ इंजीनियर ने निर्माणाधीन सड़क की परखी गुणवत्ता

मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर बरेली मंडल ने जिले के अधिकारियों व टीम के साथ पूरनपुर-धनाराघाट निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। कई जगह पर गड्ढे लगवाकर गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान लोगों ने निर्माण कार्य पूरा करने में हो रही लेटलतीफी की शिकायत की। उन्होंने कार्यदायी संस्था के लोगों को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण से जिम्मेदारों में खलबली मची रही। नगर के विद्या मंदिर स्कूल के सामने से शेरपुरकलां होते हुए धनाराघाट रोड शारदा पार होकर सीधे संपूर्णानगर, पलिया के बाद निघासन को जोड़ती है। जर्जर सड़क के निर्माण को करीब 3567.67 लाख रुपए की मंजूरी देने के साथ पहली किश्त के रूप में 8.91 करोड़ रुपए जारी हुए। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पिछले साल से पूरनपुर से 10 किलोमीटर तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने का कार्य शुरू हुआ जो चल रहा है। हाल ही में पूर्व प्रधान के पति हाजी रियाजतनूर खां ने निर्माण कार्य पूरा कराने में हो रही देरी और गुणवत्ता को अनदेखा कर सड़क बनाने की शिकायत जिलाधिकारी से की। उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग उठाई। दो दिन पहले कई लोगों ने भी प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के खिलाफ नाराजगी जताई। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर बरेली मंडल अजय कुमार ने अधीक्षण अभियंता केके सिंह, एक्सईएन राजेश चौधरी आदि के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की गहनता से जांच की। इसके लिए कई जगह नवनिर्मित सड़क पर गड्ढे भी लगवाए। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से भी जानकारी की। निर्माण कार्य में देरी होने की शिकायत पर उन्होंने निर्माण एजेंसी के लोगों को तलब किया। उन्होंने सर्दी की बजह से डामर का कार्य न होने का हवाला दिया। चीफ इंजीनियर ने गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। ताकि क्षेत्रीय जनता को आवागमन में सुविधा मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें