Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPuranpur Hosts Poets Conference with Renowned Poets and Local Talent

दूर-दराज से आए कवियों ने रचनाएं सुनाकर बांधा समां

Pilibhit News - नगर पालिका के सभागार में हुआ कवि सम्मेलन दूर-दराज से आए कवियों ने रचनाएं सुनाकर बांधा समांदूर-दराज से आए कवियों ने रचनाएं सुनाकर बांधा समांदूर-दराज स

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 1 Jan 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on

पूरनपुर, संवाददाता। नगर पालिका पूरनपुर के सभागार में गीतकार विकास आर्य स्वप्न द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें अकबरपुर के खुशी भारद्वाज, बहेड़ी की नेहा मिश्रा, रामपुर से डॉक्टर प्रीति अग्रवाल, जसवंत कौर, सितारगंज से अंकित चक्रवर्ती, ललौरीखेड़ा से आदर्श गंगवार, पीलीभीत की लक्ष्मी, बिलसंडा के राजेश शर्मा, बीसलपुर के राकेश रतन आदि ने शानदार काव्यपाठ किया।

कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता रहे। सम्मेलन में स्थानीय कवि राजेंद्र अवस्थी, प्रदीप, सचिन तिवारी, शशि मिश्र, अंबर मिश्र, स्वाभिमान सिंह, सजल सिंह सुषमा आर्य, नीता अग्रवाल, नीराजना शर्मा, सुगंध बाजपेई, राम वर्मा, साफिया कादरी, अनीता विश्वकर्मा, संजीता सिंह, आदि ने काव्य पाठ किया। वरिष्ठ साहित्यकारों में राम अवतार शर्मा, अंशुमाली दीक्षित, सतीश मिश्रा अचूक, अमिताभ मिश्र, देव शर्मा विचित्र, ऊदल राम मीत, राजेश राठौर, अरशद खान, शानू खान आदि ने भी काव्यपाठ कर नवांकुरों को कविता से संबंधित जानकारी प्रदान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें