शारदा नदी से हो रही तबाही से परेशान पीड़ित तहसील में गरजे
शारदा नदी की बाढ़ और कटान से परेशान लोगों ने बुधवार को पूरनपुर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि नदी के तटबंध बनाए जाएं और बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा मिले। एसडीओ ने...
लंबे समय से शारदा नदी की बाढ़ और कटान से होने वाली तबाही से परेशान लोगों ने बुधवार को तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। बाढ़ खंड के एसडीओ ने आज कटान स्थल पर इंजीनियरों की टीम भेजने का भरोसा दिया। इसपर प्रदर्शनकारी शांत हुए। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। आक्रोशित लोगों ने मांगे पूरी न होने पर 26 नबंवर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) व अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बाढ़ और कटान पीड़ित शेरपुरकलां रेलवे फाटक से जुलूस की शक्ल में पूरनपुर तहसील पहुंचे। उन्होंने धनाराघाट से खिरकिया बरगदिया तक तटबंध बनाने, जिन किसानों की जमीन नदी में समा गई है उनको कृषि भूमि आवंटित कराने और बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों की सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने, चैनलाइजेशन से नदी में सिल्ट साफ कर नदी की धार को पुराने बहाव पर ले जाने की मांग उठाई। उन्होने शासन प्रशासन पर बाढ़ पीड़ितों की समस्या को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन व नारेबाजी कर नाराजगी भी जताई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राहुलनगर मजदूर बस्ती में लोगों द्वारा धरना और भूख हड़ताल की जा रही है। एक माह से अधिक बीत गया है लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है। अब जिम्मेदारों की अनदेखी को बर्बास्त नहीं किया जाएगा। करीब तीन घंटे तक आंदोलनकारी तहसील परिसर में गरजे। उन्होंने तहसील प्रशासन के अधिकारियों की एक न सुनी और मांगों को पूरा कराने की हुंकार भरते रहे। इस दौरान नायब तहसीलदार ज्ञापन लेने पहुंचे लेकिन उनको ज्ञापन देने से मना कर दिया गया। इसपर बाढ़ खंड के एसडीओ डीएन शुक्ला को बुलाया गया। उन्होंने पहुंचकर लोगों को आज शारदा नदी पर इंजीनियनिरों की टीम भेजकर सर्वे कराने का भरोसा दिया। नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित ने भी कार्यवाही का भरोसा दिया। प्रदर्शन के बाद कई मांगों को लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। आंदोलनकारियों ने जल्द मांगे पूरी न होने पर आगामी 26 नबंवर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने व प्रदर्शन में अफरोज आलम, देवाशीष राय, नगीना राम, देवीदयाल, सईद खां, प्रहलाद, अखलाक, गौरी शंकर, प्रेमप्रकाश, उमेश कुमार, रामभरोसे, छुन्नू, जगदीश, सुशील सहित बड़ी संख्या में बाढ़-कटान पीड़ित शामिल रहे।
----
पीलीभीत ही नहीं लखीमपुर में भी चल रहा आंदोलन
पूरनपुर तहसील में कटान पीड़ितों के धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले की केंद्रीय सदस्य कृष्णा अधिकारी ने कहा कि ट्रांस शारदा क्षेत्र चंदिया हजारा, राहुलनगर, खिरकिया बरगदिया क्षेत्र लंबे समय से नदी की बाढ़ और कटान से बर्बाद हो रहा है। पीलीभीत ही नहीं लखीमपुर भी लोग शारदा नदी की बाढ़ और कटान से परेशान हैं। वहां के लोग भी आंदोलन चला रहे हैं। कृष्णा अधिकारी ने कहा कि भाकपा माले बाढ़ और कटान पीड़ितों के साथ है। आंदोलन के माध्यम से जो लड़ाई राहुलनगर में लोगों ने शुरू की है। इसे पार्टी आगे ले जाएगी। सरकारी को मांगे पूरी करनी पड़ेगी।
----
आवास योजना का दिलाया जाए लाभ
भाकपा माले द्वारा एसडीएम को दिए ज्ञापन में गरीबों को आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि पात्रों के आवेदन पत्र खंड विकास अधिकारी को दिए गए। आरोप है कि उन आवेदन पत्रों की अभी तक सत्यापन व सर्वे कार्य किया गया है। ऐसे में पात्र व्यक्ति आवास योजना से वंचित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।