Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतProtests Continue in Rahulnagar for Flood Protection Measures

राहुलनगर में क्रमिक अनशन जारी, तहसील में किया प्रदर्शन

राहुलनगर में शारदा नदी की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए तटबंध बनाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी है। आंदोलनकारियों ने भाकपा माले के बैनर तले प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। यह धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 5 Nov 2024 01:52 AM
share Share

शारदा नदी की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए नदी पर तटबंध बनाने सहित तीन प्रमुख मांगों को लेकर गांव राहुलनगर में चल रहा क्रमिक अनशन सोमवार को जारी रहा। इस दिन आंदोलनकारियों के समर्थन में भाकपा माले ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। राहुलनगर में धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल भाकपा माले के बैनर तले चल रही है। रोजाना बाढ़ और कटान पीड़ित भूख हड़ताल पर बैठकर मांगे पूरी कराने की आवाज उठा रहे हैं। सोमवार को भी 31वें दिन धरना प्रदर्शन और 17वें दिन भूख हड़ताल जारी रही। इस दिन राहुलनगर के सुबल ढाली, अमित बैध, राजीव राय, मृत्युंजय ढाली, बलाई राय, परिमल मंडल, सुपदो मंडल, अश्विनी मंडल, विनय पांडेय, मनिंदर मजूमदार, विप्लव ढाली, अम्बर बैध धरना स्थल पर अनशन पर बैठे। लोगों द्वारा धनाराघाट से खिरकिया बरगदिया तक स्थायी तटबन्ध बनाने, जिन किसानों की जमीन नदी में समा गई है उनको बदले में जमीन देने और बाढ़ से बर्बाद फसलों की सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग उठा रहे हैं। आंदोलन के समर्थन में सोमवार को भाकपा( माले) कार्यकर्ताओं ने पूरनपुर तहसील पहुंचकर प्रदर्शन भी किया। उपजिलाधिकारी के न मिलने पर नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित को ज्ञापन दिया। इस दौरान देवशीष राय ने कहा कि राहुल नगर मजदूर बस्ती के लोग पिछले 31 दिन से नदी किनारे धरना दे रहे है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगे नही पूरी हो जाती। प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी अफरोज आलम, ब्लाक सचिव देवीदयाल, ई-कमेटी सदस्य प्रहलाद, उमेश, रामदयाल, गौरी शंकर, विंध्याचल, रबीन महाजन, शर्मिला, हरनाम सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं गांव में चल रहे क्रमिक अनशन में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें