मार्ग पर पत्थर डालकर बंद कर दिया निर्माण, ग्रामीणों का प्रदर्शन
Pilibhit News - पूरनपुर/अमरैयाकलां में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मार्ग पर पत्थर डालने और नाली खोदने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर होली से पहले मार्ग की स्थिति सुधारने और...

पूरनपुर/अमरैयाकलां। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मार्ग पर पत्थर डालकर व नाली खोदकर कार्य बंद कर दिया गया। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी का का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को आक्रोशित लोगों ने जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। उन्होंने होली पर्व से पहले मार्ग पर पड़े पत्थर हटाने और जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। पूरनपुर-कलीनगर मार्ग से ग्राम पंचायत अमरैयाकलां के मजरा गौटिया होते हुए माधोटांडा मार्ग पर लोधीपुर चौराहा तक करीब दो किलोमीटर तक कोलतार डालकर पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनाई जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मजरा गौटिया में करीब 230 मीटर सीसी मार्ग बनाया गया है। दोनों ओर नाली निर्माण के लिए पिछले डेढ़ सप्ताह से नाली खोदकर और मार्ग पर पत्थर डालकर कार्य बंद कर दिया गया है। इससे चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद चल रहा है। आरोप है कि मार्ग पर कोलतार कम मात्रा में डालकर खाना पूरी की जा रही है। होली होली पर्व नजदीक होने के चलते गांव में होली मनाने एवं राहगीरों व रिश्तेदारों के आवागमन को लेकर मार्ग बंद होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में पूरन सिंह, दारा सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सरवन सिंह, तेजपाल सिंह, टीका सिंह, विपिन सिंह, करन सिंह, तेज सिंह, बलवंत सिंह, बेंचेलाल सिंह, धीरज सिंह, अरुण सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।