मांगों को लेकर धरना देते एक माह पार, अब तो सुन लो सरकार
गांव राहुलनगर में बाढ़-कटान पीड़ित अपपी मांगों को लेकर दे रहे धरना मांगों को लेकर धरना देते एक माह पार, अब तो सुन लो सरकार मांगों को लेकर धरना देते एक म
शारदा नदी पर तटबंध बनाने सहित तीन प्रमुख मांगों को लेकर गांव राहुलनगर मजदूर बस्ती में चल रहा धरना 32वें दिन और भूख हड़ताल 18वें दिन भी जारी रही। बाढ़ और कटान पीड़ितों ने मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई। सुनवाई न होने से लोगों ने आंदोलन तेज करने की योजना बनाई है। यह धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल भाकपा माले के बैनर तले चल रही है। आंदोलन के जरिए ग्रामीणों द्वारा शारदा नदी की बाढ़-कटान से बचाने के लिए धनाराघाट से लेकर खिरकिया बरगदिया तक नदी पर तटबंध बनाने, जिन किसानों की जमीन नदी में समा गई है उनको कृषि भूमि आवंटित कराने और बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों की सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है। मंगलवार को भी 32वें दिन धरना प्रदर्शन और 18 दिन भूख हड़ताल जारी रही। इस दिन भूख हड़ताल पर धनंजय, दशरथ, अतहर, राजू, सुनील, दीपक, शिवनारायण, आमीन, छब्बू बैठे। धरने को संबोधित करते हुए भाकपा माले के देवाशीष राय ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा धरना देते हुए एक माह से अधिक हो चुका है लेकिन शासन-प्रशासन ने अब तक सुनवाई नहीं की है। इससे जाहिर है कि बाढ़-कटान पीड़ितों की समस्या को अनदेखा किया जा रहा है। इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों द्वारा मांगे पूरी कराने के लिए धरने को और तेज करने की योजना बनाई गई है। मांगों पर ध्यान न देने की स्थिति में कटान पीड़ित किसान, मजदूर आगामी 13 नवंबर 2024 बुधवार को तहसील मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेंगे। इसमें पूरे ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।