Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतProtest at Bisalpur Railway Station Demands Removal of Coal Depot

कोयला डिपो हटाने की मांग को लेकर दिया धरना

बीसलपुर रेलवे स्टेशन पर कोयल डिपो हटाने की मांग को लेकर मोहल्ले वालों ने धरना दिया। बरखेड़ा शुगर मिल के कर्मचारियों द्वारा कोयला उतारने की तैयारी से नाराजगी बढ़ गई। भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 14 Sep 2024 02:48 AM
share Share

बीसलपुर। बीसलपुर रेलवे स्टेशन पर कोयल डिपो हटाने की मांग को लेकर नाराज मोहल्ले वालों ने तहसील में धरना दिया। इसे जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई। शुक्रवार को बरखेड़ा शुगर मिल के कर्मचारियों द्वारा कोयला उतार की तैयारियां शुरु कर दी गई। जिसको देखकर मोहल्लेवासी भड़क गये। भाजपा विधायक विवेक वर्मा से भी शिकायत की। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। तब कार्य को बंद कर दिया गया। उसके बाद मोहल्लेबासी एसडीएम महिपाल सिंह से मिले। उपजिलाधिकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने वार्ता कर काम बंद करा दिया। कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन पर गई और तो वहां नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद तहसील कार्यालय में पहुंचे और सांकेतिक धरना देकर उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। कोयला न उतारे जाने की मांग की। धरना देने वालों में तेजबहादुर गौतम, अर्जुन सिंह, गुड्डू शर्मा, शेरबहादुर सहित दर्जनों मोहल्लाबासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें