जिले की दो आशाओं को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री
Pilibhit News - उत्कृष्ट कार्यो के लिए 26 जनवरी को भेजा गया है आने का निमंत्रण जिले की दो आशाओं को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री जिले की दो आशाओं को सम्मानित करेंगे प्
पीलीभीत, संवाददाता। क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिले की दो आशा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री अपने हाथों से नई दिल्ली में सम्मानित करेंगे। इन दोनों आशाओं को बुलावे का निमंत्रण पत्र भी भेजा गया है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है, तो वहीं आशाओं में खुशी की लहर भी देखी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा के कार्यों में आशा कार्यकर्ताओं की एक बड़ी अहम जिम्मेदारी बन गई है। जो की विभाग और ग्रामीणों के बीच की अहम कड़ी बनकर काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतरने में भी इनकी है भागीदारी देखी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए अब उनको सम्मानित करने का अवसर भी दिया जा रहा है। आशा के किए गए कार्यों का सर्वे करने के बाद जिले से दो आशा कार्यकर्ताओं का चयन 26 जनवरी को नई दिल्ली में सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको सम्मानित करेंगे। विभाग के अनुसार सम्मानित होने वाली आशा कार्यकर्ताओं में टांडा छत्रपति की लक्ष्मी देवी और बीसलपुर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सोना बी शामिल हैं। पीएम की ओर से सम्मानित होने का फरमान मिलने के बाद दोनों में खुशी का माहोल देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।