सीएचसी में क्षय रोगियों को वितरित की पोषण किट
Pilibhit News - प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय क्षय रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में चिन्हित क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की जा रही है। हाल ही में सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम...
प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय क्षय रोगी खोजी अभियान चल रहा है। कैंपेनिंग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार टीवी कैंपेनिंग के अंतर्गत चिन्हित क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों को गोद लेने के उपरांत पोषण किट दी जा रही है। शुक्रवार को सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में एमओआईसी डॉक्टर मनीष राज शर्मा, डॉक्टर मोहम्मद राशिद, डॉक्टर रश्मि महिला चिकित्सक के द्वारा पोषण किट वितरण किया गया। साथ ही क्षय रोग से संबंधित बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान डॉक्टर प्रियंका चतुर्वेदी, अजय शुक्ला ,आशीष यादव, अब्दुल खालिद, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।