संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में सुआबोझ के बच्चों ने लहराया परचम
Pilibhit News - बुधवार को पिपरिया दुलई और माधोटांडा में प्राथमिक एवं जूनियर स्तर की हिंदी और अंग्रेजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किए। स्थान पाने वाले छात्र ब्लाक...
बुधवार को बीआरसी क्षेत्र के संकुल पिपरिया दुलई और माधोटांडा की संकुल स्तरीय हिंदी व अंग्रेजी विषय विषयक की एक दिवसीय प्राथमिक एवं जूनियर स्तर में बालक और बालिका वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई। इसमें दोनों संकुलों के स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर के निर्देशन में कराई गई। पिपरिया दुलई संकुल में जूनियर स्तर की हिंदी प्रतियोगिता में सुआबोझ के कौशल सरोज और जेठापुर कलां की सोनाक्षी प्रथम, जेठापुर कलां के नवनीत कुमार मौर्य और चांटफिरोजपुर की राखी द्वितीय स्थान पर रही। अंग्रेजी प्रतियोगिता में जेठापुर कलां के नवनीत कुमार मौर्य और सोनाक्षी प्रथम, सुआबोझ के कौशल सरोज और रंपुरा कपूरपुर की मनीषा को द्वितीय स्थान मिला। प्राथमिक स्तर की हिंदी प्रतियोगिता में चांटफ़िरोजपुर के विराट, ग़ैरतपुर जप्ती की रचना पहले प्रथम, सुआबोझ के संकित, कल्यानपुर की अदावी बी द्वितीय स्थान पर रहीं। अंग्रेजी प्रतियोगिता में ग़ैरतपुरजप्ती के प्रिंस कुमार, सुआबोझ की साक्षी को पहला, सुआबोझ के अनुभव, कल्यानपुर की दीक्षा को दूसरा स्थान मिला। छात्रों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। नोडल शिक्षक वीरपाल, विनीत कुमार, अनिल कुमार, रामसनेही, सारिका, डॉक्टर नीराजना शर्मा, मथुराप्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे। संकुल माधोटांडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अंग्रेजी विषय की प्रतियोगिरा कराई गई। प्राथमिक स्तर में ककरौआ के रंजीत कुमार, टांडा गुलाबराय की काजल पहले, टांडा गुलाबराय के आलोक, नौरंगाबाद की नेहा दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर में देवीपुर के अंकुश, टांडा गुलाबराय की सिमरन को प्रथम, टांडा गुलाबराय के नितिन कुमार और बसंतपुर नौनेर की शिवानी को द्वितीय स्थान मिला। इसमें डॉक्टर आलोक अवस्थी, अवनीश कुमार अवस्थी, प्रभुदयाल, रामगोपाल कुशवाहा, महेश यादव, सौरभ शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।