Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPrimary and Junior Language Competition Held in Bhagwantapur

अंग्रेजी व हिन्दी प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

Pilibhit News - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर के अंतर्गत, संकुल भगवंतापुर में हिंदी और अंग्रेजी विषयों की एक दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 19 Oct 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर के निर्देशन में संकुल भगवंतापुर की संकुल स्तरीय भाषा हिंदी व अंग्रेजी विषय विषयक की एक दिवसीय प्राथमिक एवं जूनियर स्तर की प्रतियोगिता कराई गई। यह प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर के प्रांगण में हुई। अंग्रेजी विषय की प्रतियोगिता के जूनियर स्तर में उच्च प्राथमिक विद्यालय खीरी नौबरामद के पंकज सिंह, टांडा छत्रपति के जगतपाल, भगवंतापुर की शीतल, मैनी गुलड़िया की संदीप कौर, प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय पताबोझी के मोहित, भगवंतापुर के सत्यम, सिमरा राजपुर की अस्मिता यादव, धुरिया पलिया की मोहिनी प्रथम स्थान पर रहीं। हिंदी प्रतियोगिता के जूनियर स्तर में उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर के रचित, टांडा छत्रपति के नैतिक, भगवंतापुर की ज्योति देवी, पताबोझी की संजना देवी और गुलशन, अर्जुनपुर के गुरुवचन, भगवंतापुर की अंजली देवी, पताबोझी की मोहिनी देवी को पहला स्थान मिला। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें