Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPower Supply Disruption 700-Meter Fault Affects 33KV Power House in Kashiram Colony

एक हफ्ते से वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे चल रही बिजली सप्लाई

Pilibhit News - एक हफ्ते पहले 33 केवी पावर हाउस के पास 700 मीटर अंडर पास में फॉल्ट हो गया था, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है। इसके कारण न्यूरिया बिजली घर क्षेत्र को केवल 6 से 8 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 20 Sep 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on

एक हफ्ता पहले शहर मे 132 और रामलीला के बीच काशीराम आवासीय कालोनी के पास 33 केवी पावर हाउस से डाली गई लगभग 700 मीटर अंडर पास डोरी मे फाल्ट हो गया था, जिसे अब तक बदला नहीं गया है और ना ही सही किया गया। जिसके कारण 33 केवी बिजली घर से न्यूरिया बिजली घर क्षेत्र को मिलने बाली सप्लाई बंद है।अब न्यूरिया बिजली घर क्षेत्र मे बिजली की सप्लाई वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे चल रही है जो बिजली विभाग के उच्चाधिकारियो को जानकारी है। न्यूरिया बिजली घर क्षेत्र को 24 घंटे मे मात्र 6 से आठ घंटे ही बिजली की सप्लाई मिल पा रही है। बिजली सप्लाई सुचारु रूप से ना मिलने से उपभोताओ में काफ़ी आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें