घटिया क्वालिटी की ईंट से हो रहा आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण
Pilibhit News - आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईंट और सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल की और एसडीएम से शिकायत की। निर्माण कार्य...
आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईंट लगाने के साथ सामग्री में भी खानापूरी की जा रही है। आरोप है कि गुणवत्ता विहीन हो रहे कार्य का विरोध होने के बाद भी निर्माण एजेंसी मनमानी कर रही है। बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य ने गुणवत्ता को परे रख हो रहे निर्माण कार्य की वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल की। साथ ही एसडीएम से भी शिकायत की गई है। पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में होने वाले पव निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी होने के मामले आए दिन सामने आते हैं। विभागीय अधिकारियों तक शिकायतें भी पहुंचती हैं लेकिन जांच में खानापूरी व लेन-देन कर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। अब निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईंट और सामग्री लगाने का मामला ग्राम पंचायत बैल्हा का सामने आया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य बार्ड नंबर 25 के जसवंत सिंह ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। जबकि मानक के अनुरूप मोरंग, सीमेंट, सरिया नहीं लगाई जा रही है। गुणवत्ता को परे रख हो रहे निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी करता रहा। इसपर निर्माण से संबंधित वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसडीएम से भी शिकायत की गई है। उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।