Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPontoon Bridge Opens for Light Vehicles on Sharda River Heavy Traffic Pending

शारदा नदी पर पेंटून पुल शुरू, बस व कारों का संचालन अभी नहीं

Pilibhit News - शारदा नदी पर पेंटून पुल का निर्माण पूरा हो गया है और मंगलवार को छोटे वाहनों का संचालन शुरू किया गया। हालांकि, चार पहिया वाहन और बसों का संचालन एक सप्ताह तक नहीं हो सकेगा क्योंकि पुल के आगे रेत है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 2 Jan 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on

शारदा नदी की मुख्य धार पर पेंटून पुल का कार्य पूरा होने पर मंगलवार की शाम को पुल से छोटे वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया। हालांकि अभी करीब एक सप्ताह तक चार पहिया वाहन व बसों का संचालन नहीं हो सकेगा। क्योंकि पुल से आगे रेत है। ऐसे में वाहन धंस सकते हैं। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शारदा पार करीब 16 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें तकरीबन एक लाख की आबादी बताई जा रही है। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांवों में आवागमन के लिए पेंटून पुल ही एक मात्र रास्ता है। बरसात के दौरान बाढ़ की आशंका के चलते पुल 15 जून को हटा दिया जाता है। शारदा नदी में पानी कम होने पर 15 अक्तूबर को पुल से फिर आवागमन शुरू हो जाता है। शासन से 15 अक्तूबर को पुल बनाने का निर्देश है लेकिन पिछले कई साल से निर्धारित समय के कई माह बीतने के बाद पुल बनाया जा रहा है। इस साल भी पेंटून पुल बनाकर चालू करने में देरी हुई। हालांकि 31 दिसंबर तक पुल बनाने का कार्य पूरा होने के बाद शाम पांच बजे से बाइकों और ट्रेक्टर का संचालन शुरू कर दिया गया। ऐसे में अब ट्रांस शारदा क्षेत्र और पूरनपुर के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। बताते हैं कि पेंटून पुल से आगे रेत है। उसपर चकर प्लेटे डाली जाएगी। यह कार्य करीब एक सप्ताह तक चलेगा। इसके बाद बसों व चार पहिया वाहन भी पुल से होकर निकलने लगेंगे।

-----

मंगलवार की शाम पांच बजे से पेंटून पुल चालू कर दिया गया है। अभी सिर्फ बाइक सवारों व ट्रैक्टरों को निकलने दिया जा रहा है। रास्ता खराब है उसे ठीक करने का कार्य कराया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर पुल से सभी वाहन गुजरने लगेंगे।

मनोज कुमार

जेई, पीडब्ल्यूडी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें