ढका में चोरियों की नही मिली तहरीर, दूसरी घटना का खुलासा
Pilibhit News - पुलिस ने मैकेनिक के घर हुई चोरी का खुलासा किया है, जिसमें आरोपी अकील को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया। 16 जनवरी को चोरी की घटना हुई थी, जिसमें कई महंगी चीजें चुराई गई थीं। हालांकि, पड़ोस के...
मैकेनिक के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी से सामान बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। हालांकि ढका गांव में सात घरों से लाखों की चोरी में पुलिस तहरीर न मिलने की बात कह रही है। नगर के मोहल्ला खानका निवासी मैकेनिक के घर 16 जनवरी की रात ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घर में रखी सिलाई मशीन, फ्रिज के दो कंप्रेसर, वाशिंग मशीन मोटर सहित अन्य सामान चोरी किया गया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार पुलिस में गश्त के दौरान चोरी के आरोपी खानका निवासी अकील पुत्र मुन्ने को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया आरोपी न्यूरिया हुसैनपुर का रहने वाला है। वह पिछले 5 सालों से पूरनपुर में रह रहा है। चोरी का सामान बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा पड़ोस के गांव ढका निवासी रियाजुद्दीन, इब्ने हसन, मोहम्मद हनीफ, हसीर अहमद, अकील, इरफान और साजिद के घर चोरों ने लाखों की जेवर और नगदी उड़ाई थी। सात घरों से हुई चोरी के मामले में पुलिस तहरीर न मिलने की बात कह रही है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया ढका में हुई चोरियों की तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।