Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Team Surrounded While Attempting to Capture Gangster Report Filed Against Accused

पुलिस टीम को घेरने वालों के खिलाफ मुकदमा

Pilibhit News - गैंगस्टर के आरोपी अनीस उर्फ लल्ला को पकड़ने गई पुलिस टीम को माधोटांडा क्षेत्र के गांव सुखदासपुर नवदिया में घेर लिया गया। आरोपी के परिजनों ने विरोध करते हुए टीम को भगाने की कोशिश की, जिसमें दरोगा सहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 6 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस टीम को घेरने वालों के खिलाफ मुकदमा

गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को घेरने के मामले में दरोगा की ओर से माधोटांडा थाने में तीन नामजद और पांच-छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट की गई है। सभी पर सरकारी कार्य में बांधा पहुंचने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। माधोटांडा क्षेत्र के गांव सुखदासपुर नवदिया गांव में रविवार को गैंगस्टर का आरोपी अनीस उर्फ लल्ला को पकड़ने के लिए कोतवाली पूरनपुर से पुलिस टीम गई थी। यह टीम माधोटांडा पुलिस को बिना बताए ही कार से गांव पहुंची थी। पूरनपुर कोतवाली के एसआई आकाश तेवरिया टीम के साथ प्राइवेट वाहन से गांव गए थे। यहां पर पूछताछ करते ही आरोपी के परिजन व अन्य लोग विरोध करने लगे।

टीम को घेरकर आरोपी को भगाने की कोशिश की गई। इसमें दरोगा के साथ ही एक अन्य सादा वर्दी में मौजूद कर्मी ने रिवाल्वर लहराए थे। इससे गांव में दहशत फैल गई थी। किसी तरह से टीम वहां से वापस लौटी थी। इस मामले में माधोटांडा थाने में सलमान, जमील और नफीस को नामजद करते हुए पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने से समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूरनपुर सीओ प्रगति सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने दबिश की दी। परिजनों ने टीम का विरोध कर सरकारी कार्य में बांधा डाली गई थी। मामले में संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें