Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice sent report on leaking Kotwali information

कोतवाली की सूचनाएं लीक करने पर सिपाही की भेजी रिपोर्ट

Pilibhit News - गहलुइया मामले में कोतवाल को एक सिपाही पर शक गांव में गोवंशीय पशुओं के वध की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस मामले में एक सिपाही की एक पक्ष से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 18 May 2021 03:23 AM
share Share
Follow Us on

गांव में गोवंशीय पशुओं के वध की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस मामले में एक सिपाही की एक पक्ष से मिलीभगत की आशंका सामने आ रही है। पुलिस की सूचनाएं लीक करने के मामले में कोतवाल ने मामले की रिपोर्ट अफसरों को भेजी है।

हाल ही में पुलिस की सूचनाएं लीक करने से कानपुर के गांव बिकरु निवासी कुख्यात आरोपी विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंचे सीओ, एसओ सहित आठ पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद यूपी में अफसरों ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर सूचनाएं लीक न करने को जागरूक किया गया था। इसको लेकर कोतवाली में भी एडीजी अविनाश चंद्र ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर सूचना लीक न करने के निर्देश भी दिए थे। इस मामले में संलिप्तता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। पूरनपुर क्षेत्र के गांव में प्रधान पक्ष पर लोगों ने गोकशी का आरोप लगाया था। इस मामले में सिपाही की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। मिलीभगत के चलते सिपाही पूरे मामले की लोकेशन अपने चहेतों को देता रहा। कोतवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। कोतवाल हरीश बर्धन ने बताया कोतवाली की सूचनाएं लीक होकर आम लोगों तक पहुंच रही हैं। यह काफी चिंता का विषय है। एक सिपाही की भूमिका संदिग्ध है। उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें