कमिश्नर और आईजी ने परखी होली की तैयारियां, सर्तकता के निर्देश
Pilibhit News - पीलीभीत में बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और आईजी डाक्टर राकेश कुमार सिंह ने होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने, विवादों की रोकथाम और संवेदनशील...

पीलीभीत। बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और बरेली रेंज के आईजी डाक्टर राकेश कुमार सिंह ने होली को लेकर पुलिस प्रशासनिक अफसरों और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीओ और थाना प्रभारी खुद फील्ड में निकलकर भ्रमणशील रहे। छोटी से छोटी सूचना को भी खुद अटेंड करे ताकि कोई बड़ी घटना घटित न हो पाए। उन्होने होली और जुमा एक साथ होने के कारण सभ्रांत नागरिकों के अलावा धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करने के निर्देश भी दिए। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि अबकी बार होली और जुमे की नमाज एक साथ है। इसीलिए मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहे। पिछले पांच सालों में होली पर हुए विवादों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करे। अब विवाद की स्थिति क्या है?यह भी चेक कर लें। आईजी डाक्टर राकेश सिंह ने कहा कि होलिका दहन या किसी अन्य बात को लेकर कोई विवाद है तो संबधित एसडीएम और सीओ खुद मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील ग्रामों और मोहल्लों में खुराफाती तत्वों को चिहिंत कर उनके खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई करें। आईजी ने सीओ और थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्रों में पूर्व में हुए विवादों के बारे में जानकारी भी ली। होली के मौकों पर निकलने वाले जुलूसों के मार्ग का भ्रमण करने के निर्देश भी दिए। जुलूस में फोर्स की तैनाती रखकर वीडियोग्राफी कराने को भी कहा। इस दौरान डीएम संजय कुमार सिंह,एसपी अविनाश पाण्डेय,एडीएम ऋतु पुनिया,एएसपी विक्रम दहिया,सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी,सीओ सदर विधि भूषण मौर्य,सीओ बीसलपुर डाक्टर प्रतीक दहिया समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।