Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतPolice Intervene to Stop Bigamy Amid Ongoing Divorce Proceedings

पति की दूसरी शादी रूकवाने पुलिस के पास पहुंची विवाहिता

पुलिस ने दूसरे पक्ष को बुलाकर कोर्ट का निर्णय न होने तक शादी न करने की दी हिदायतपति की दूसरी शादी रूकवाने के पास पहुंची विवाहितापति की दूसरी शादी रूकव

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 13 Nov 2024 12:31 AM
share Share

पीलीभीत,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा है। जिस कारण वह अपने मायके में रह रही है। उसका अपने पति से कोर्ट में तलाक और दहेज को लेकर मुकदमा भी विचाराधीन है। इसके बाद भी उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। उसने पुलिस को तहरीर देकर दूसरी शादी रूकवाने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों को बुलवाकर जानकारी ली। जिस पर पता चला कि उसका पति वास्तव में दूसरी युवती से शादी कर रहा था। इस पर पुलिस ने कोर्ट का निर्णय न हो जाने तक दूसरे पक्ष को शादी न करने की हिदायत दे दी। शादी करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। इसको लेकर कोतवाली में देर रात तक काफी लोग एकत्र रहे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें