विवेचनाएं लंबित पाए जाने पर बिफरे एएसपी
Pilibhit News - अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बीसलपुर कोतवाली का निरीक्षण किया और लंबित विवेचनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए और कोतवाली में आने वाले...

अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विवेचनाएं लंबित पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। विवेचनाओं का निस्तारण शीघ्र किए जाने की निर्देश दिए। बीसलपुर कोतवाली का अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेस, कार्यालय, आगंतुक रूम,कंप्यूटर का निरीक्षण किया उप निरीक्षकों की बैठक लेकर विवेचनाओं को जब देखा तो कई विवेचनाएं लंबित पाई गई। जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। विवेचनाओं का निस्तारण शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोतवाली में आने वाले किसी भी पीड़ित को गंभीरता से लिया जाए। और उसकी बात सुनकर न्याय दिलाने का कार्य किया जाए। निरीक्षण के दौरान कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला सहित सभी उपनिषक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।