Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice conducted flag march in many villages including Chandoi

चंदोई समेत कई गांवों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Pilibhit News - पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कोतवाल ने ग्रामीणों को कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 22 April 2021 03:07 AM
share Share
Follow Us on

पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कोतवाल ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण को लेकर भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निबटने की भी चेतावनी दी गई।

बुधवार शाम चार बजे एसपी किरीट कुमार ने जिले के अलावा गैरजनपदों से आई पीएसी और पुलिस फोर्स को खकरा पुलिस चौकी पर एकत्र किया। यहां फोर्स को ब्रीफ किया गया। इसके बाद यहां से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च ग्राम चंदोई,सिरसा,कुर्री,नाकूड़,भिखारीपुर समेत एक दर्जन गांवों में गया। पुलिस ने जगह जगह ग्रामीणों को पंचायत चुनाव शांतिर्पूण ढंग से संपन्न कराने की अपील की। किसी तरह की खुराफात करने वाले की सूचना पुलिस को देने को कहा गया। स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी ने चुनाव में खलल डालने का प्रयास किया तो उससे सख्ती से निबटा जाएगा। अचानक भारी भरकम फोर्स देखकर ग्रामीण भी हरकत में आ गए। इस दौरान एसपी किरीट कुमार के अलावा एसडीएम सदर अविनाश चंद्र मौर्य,सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम,इंस्पेक्टर कोतवाली अतर सिंह,इंस्पेक्टर सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें