पुलिस कर्मियों पर तोड़फोड़ कर मारपीट का आरोप
पूरनपुर के गांव टंडोला के मुफ्ती मोहम्मद आमिर खान, जो धार्मिक कार्यों में सक्रिय हैं, के घर पुलिस ने रात में हमला किया। पुलिसकर्मियों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ अभद्रता की और उनके छोटे भतीजे को...
पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव टंडोला निवासी मुफ्ती मोहम्मद आमिर खान धार्मिक व्यक्ति हैं। वह सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में व्यस्त रहने के साथ बच्चों को निशुल्क कोचिंग शिक्षा देते हैं। 11 नवंबर रात में क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में आयोजित जलसे में शामिल होने गए थे। आरोप है रात 10 बजे उनकी गैर मौजूदगी में कोतवाली के दो दरोगा वर्दी और बिना वर्दी के 9 पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर पहुंच गए। इसके बाद बेवजह गाली गलौज कर बूढी मां सकीना, भाभी साकरुन, पत्नी शाफिया, बहन गुलअफसा, भतीजे शाहबाज के साथ अभद्रता कर डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया। बेड पर सो रहे 3 साल के भतीजे हमजा को खींचकर नीचे गिरा दिया। मुफ्ती ने मामले की सूचना रात 11 बजे एसपी को फोन पर दी। उसके बाद उन्होंने सीओ कार्यालय पहुंचकर घटना बताई। मामले की तहरीर भी दी गई है। सीओ विशाल चौधरी ने बताया वह जरूरी काम से बाहर हैं। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।