Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Arrests Suspect in Gunfight Case Tensions Rise Among Workers

गोलीकांड के एक आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Pilibhit News - पिछले महीने बीसलपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी। इस घटना में तीन लोग घायल हुए थे। पुलिस ने विवेक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सफाई कर्मचारियों ने विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
गोलीकांड के एक आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

पिछले माह दो पक्षों में हुई गोलीबाजी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीसलपुर के मोहल्ला दुवे निवासी सुजीत मिश्रा और चौसरा निवासी लालाराम के बीच पिछले माह पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग गोली लगने से घायल हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया था। प्रवीन मिश्रा की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमे में आरोपी विवेक श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक सफाई कर्मचारी को थाने लाये जाने पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी थाने के गेट पर एकत्र हो गये। विरोध के चलते सफाई कर्मचारी को छोड़ दिया गया। कोतवाली संजीव मिश्रा ने बताया कि विवेक श्रीवास्तव पर दो मुकदमें अलग-अलग दर्ज कराए गये थे जिसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें