Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice and Administration Listen to Public Grievances on Solution Day

डीएम,एसपी ने कोतवाली और सुनगढ़ी में सुनी जनशिकायतें

Pilibhit News - दूसरे शनिवार को जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम और एसपी ने जनशिकायतों को सुना। शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश पुलिस और राजस्व विभाग को दिए गए। डीएम ने किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 11 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on

माह के द्वितीय शनिवार को जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे डीएम,एसपी समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने जनशिकायतें सुनी। जनशिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश पुलिस और राजस्व विभाग को दिए गए। डीएम संजय कुमार सिंह एवं एसपी अविनाश पांडेय ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली सदर एवं सुनगढ़ी में पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान डीएम ने फरियादियों की शिकायतों का संज्ञान लेकर पुलिस को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जमीन संबंधी शिकायतों पर सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस कर्मचारियों को मौके पर जाकर टीम बनाकर कार्य करने और शिकायत का निस्तारण कने को कहा। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के अनुपस्थित न रहे। एसपी अविनाश पाण्डेय ने थाना प्रभारियों को जनसुवाई के दौरान आईं समस्त शिकायतों का निस्तारण कर उनका ब्यौरा रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए। किसी भी दशा में कोई भी शिकायत अधिक समय तक लम्बित न रहने को भी कहा। आईजीआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम सदर महिपाल सिंह,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी समेत थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। इसके अलावा थाना गजरौला,जहानाबाद,अमरिया,न्यूरिया,बरखेड़ा,बीसलपुर,बिलसंडा,करेली,दियोरिया कलां,पूरनपुर,माधोटांडा,हजारा,सेहरामऊ उत्तरी,घुंघचाई में भी थाना समाधान दिवस के मौके पर जन शिकायतें सुनी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें