Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Action After Community Clash in Kashiram Colony Sungharhi
दूसरे समुदाय के युवकों पर मारपीट का आरोप
Pilibhit News - कांशीराम कॉलोनी, सुनगढ़ी में एक परिवार ने डायल 112 पर शिकायत की कि पड़ोसी समुदाय के युवकों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौच और मारपीट की। महिलाओं के साथ भी अभद्रता हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 30 March 2025 01:24 PM

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी ईदगाह निवासी एक परिवार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवकों ने उसके घर में घुसकर गाली गलौच करते हुए मारपीट की है। घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई है। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण सुनगढ़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।