चीतलों का शिकार कर वनरक्षक की बंदूक छीनकर भागे शिकारी
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में दो चीतलों के शिकार के बाद शिकारियों ने वन रक्षक की बंदूक छीनकर जंगल में छिप गए। वन विभाग और पुलिस टीमें तलाश में जुटी हैं। मौके पर दो चीतलों का मांस बरामद हुआ।
पीलीभीत,संवाददाता। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में दो चीतलों के शिकार की घटना के बाद शिकारियों की तलाश कर रही वन विभाग की टीम से जंगल में छिपे शिकारी वन रक्षक की बंदूक छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर एसपी,डीएफओ समेत अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए गजरौला पुलिस के अलावा एसओजी की टीम को भी लगाया है। वन विभाग की टीम में जंगल में कांबिंग कर शिकारियों की तलाश कर रही है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में स्थित माधोटांडा पीलीभीत जंगल मार्ग पर कंपार्टमेंट 120 में शुक्रवार देर रात दो बाइकों पर सवार पांच शिकारी पहुंचे। तीन शिकारी जंगल के अंदर चले गए, जबकि दो बाइकों पर ही बैठे रहे। कुछ देर में शिकारियों ने बंदूक से फायर किए। जिसकी आवाज होने पर कुछ दूरी पर स्थित टाइगर रिजर्व की वाच टावर पर तैनात वनकर्मियों ने सूचना रेंज कार्यालय को दी। कुछ ही देर में रेंज की टीम मौके के लिए रवाना हुई। वाहन को आता देख मार्ग किनारे खड़े शिकारी दोनों बाइकों को लेकर भाग गए। तीन शिकारी जंगल में ही छिप गए। रात को काफी देर तक वन विभाग की टीमों में क्षेत्र में कांबिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। शनिवार सुबह तड़के छह बजे वन विभाग की टीमें ने जंगल में दोबारा तलाशी अभियान चलाया। करीब 15 वनकर्मियों अलग-अलग तलाश करने में जुटे थे। इस दौरान अचानक एक शिकारी ने वन रक्षक जितेन्द्र की बंदूक को वाचर राजाराम के हाथ से छीन लिया और जंगल में भाग गया। वाचर ने शोर कर टीम को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक शिकारी जंगल में कहीं छिप गया। सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पाण्डेय, डीएफओ मनीष सिंह, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गजरौला पुलिस और एसओजी की टीम भी वहां पहुंच गई। करीब तीन घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शिकारियों का सुराग नहीं लग सका। इस दौरान वन विभाग की टीम ने माला रेंज की कंपार्टमेंट 120 में दो चीतलों का मांस बरामद किया है। जिसमें एक नर और मादा शामिल हैं। एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि
घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।