सौ मीटर दौड़ में बिलसंडा की दीपांशी और बमरौली के अवधेश प्रथम रहे
Pilibhit News - -पीएमश्री योजना अंतर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सौ मीटर दौड़ में बिलसंडा की दीपांशी और बमरौली के अवधेश प्रथम रहेसौ मीटर दौड़ में बिलसंडा की द
पीएमश्री योजना अंतर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं जूनियर हाईस्कूल टाह पौटा में आयोजित हुई। इसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बरखेड़ा विधायक जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद, बीएसए अमित कुमार सिंह ने बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ को झंडी दिखाकर आयोजन का शुभारंभ किया। जिले के 16 पीएमश्री परिषदीय स्कूलों की प्रतियोगिताएं पहले विद्यालय स्तर फिर जिला स्तर पर सोमवार को कराई गई। विजेताओं को विधायक व बीएसए ने प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, मेडल देकर सम्मानित किया। बालक वर्ग की जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट स्कूल बमरौली के अवधेश प्रथम, ललौरीखेड़ा के कुलदीप द्वितीय, कैच के अनुज तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में कैच के संजय प्रथम, बमरौली के अंकित द्वितीय, खासपुर के अनीश पाल तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर की बालक वर्ग की गोला फेक प्रतियोगिता में ललौरीखेड़ा के आनीश प्रथम , अमरिया के रविंद्र द्वितीय, बिलसंडा के बृजपाल तृतीय, चक्काफेंक में ललौरीखेड़ा के अमन प्रथम, बरखेड़ा के निखिलेश द्वितीय, ललौरी खेड़ा के नाजिर तृतीय स्थान पर रहे। लंबीकूद में बिलसंडा के अवधेश प्रथम , अमरिया के निखिलेश द्वितीय, कैच के आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में बरखेड़ा के आदित्य एंड पार्टी को पछाड़ते हुए कैच की उत्तम और पार्टी विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में भी कैच की उत्तम और पार्टी ने बाजी मारी। बरखेड़ा की मोहित और पार्टी उपविजेता रही। बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में बिलसंडा की दीपांशी प्रथम, ललौरी खेड़ा की लक्ष्मी द्वितीय, बरखेड़ा की सुमन तृतीय, 200 मीटर में अमरिया की प्रीति प्रथम, खासपुर की रजनी द्वितीय, ललौरीखेड़ा की अंशिका स्थान पर रही। गोलाफेंक में खासपुर की रजनी प्रथम , ललौरी खेड़ा की अंशिका द्वितीय, अमरिया की सीमा तृतीय, चक्का फेक में खासपुर की रजनी प्रथम, ललौरीखेड़ा की अंश द्वितीय, लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। लंबीकूद प्रतियोगिता में ललौरीखेड़ा की लक्ष्मी प्रथम, अंशिका द्वितीय, अंजलि बरखेड़ा की तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक समिति में अनुदेशक कल्याण समिति के प्रदेश संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा, जयप्रकाश, नरेंद्र मौर्य, आदित्य गंगवार, कौशल गंगवार , भूपेंद्र सिंह, तारिक खां, हफीज अहमद , केके सिंह रहे। खेल प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं को संभालने में जिला समन्वयक राकेश पटेल ,जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार, मनीष श्रीवास्तव, अजय कुमार, केके सागर, संजीव मिश्रा, रामदास आदि रहे। संचालन एसआरजी वैभव जैसवार ने किया।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।