गड्ढों में तब्दील हुआ पीलीभीत- शाहजहांपुर हाईवे
Pilibhit News - बीसलपुर से पीलीभीत को जाने वाले मार्ग का निर्माण न कराए जाने से भड़के क्रांतिकारी विचार मंच कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। डीएम से शीघ्र टूटे मार्ग का निर्माण करवाए...
बीसलपुर से पीलीभीत को जाने वाले मार्ग का निर्माण न कराए जाने से भड़के क्रांतिकारी विचार मंच कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। डीएम से शीघ्र टूटे मार्ग का निर्माण करवाए जाने की मांग की। है।
बीसलपुर से पीलीभीत को जाने वाला मुख्य मार्ग केकेएस स्कूल के निकट बुरी तरह से टूट गया है और गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण सड़क हादसे होने का डर बना हुआ है। गड्ढों के कारण वाहनों को निकालने में खतरा बना हुआ है। पैदल निकलना भी मुश्किल है। मुख्य मार्ग से प्रदेश के मंत्री से लेकर आला अधिकारी तक आते जाते हैं, लेकिन कई माह से टूटे पड़े मार्ग की अभी तक मरम्मत नहीं कराई। इस पर क्रांतिकारी विचार मंच कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदेश संयोजक देवस्वरूप पटेल की अगुवाई में कार्यकर्ता पीलीभीत मार्ग पर पहुंचे और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीएम वैभव श्रीवास्तव से शीघ्र सड़क का निर्माण करवाए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों कमलेश पटेल, यशवंत पटेल, तेजबहादुर गंगवार, राजेश कुमार वर्मा, समित, सोनी, प्रभात गंगवार, सुनीता देवी हुकुम सिंह, कृष्णा पटेल, कृपाल मौर्य, अरूण गंगवार, अभि गंगवार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।