Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतPilibhit-Puranpur-Mailani Broad Gauge Railway Line Inaugurated Regular Services Start from Monday

0रेल मंत्री ने वर्चुअल जुड़कर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद संग किया उद्घाटन

पीलीभीत-पूरनपुर-मैलानी ब्रॉडगेज रेल पथ पर सवारी गाड़ियों का संचालन रविवार से शुरू हुआ। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वर्चुअली उद्घाटन किया, जबकि केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने मेमो ट्रेन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 2 Sep 2024 12:50 PM
share Share

मीटरगेज से ब्राडगेज हुए पीलीभीत-पूरनपुर-मैलानी रेल पथ पर सवारी गाड़ियों का औपचारिक संचालन रविवार से शुरू हो गया। उद्घाटन समारोह में वर्चुअली जुड़े केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीलीभीत स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत मंचासीन अतिथियों संग मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब दो सितंबर सोमवार से विधिवित और नियमित ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। करीब छह साल के लंबे इंतजार के बाद इस विशिष्ट आयोजन में पहुंचने को लेकर लोगों में उत्साह रहा। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में जर्मन हैंगर से बना पंडाल खचाखच रहा। रविवार शाम पौने चार बजे शुरू हुए आयोजन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, जिले के प्रभारी मंत्री बल्देख सिंह औलख, गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह का पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर व डीआरएम इज्जतनगर रेल मंडल रेखा यादव ने स्वागत किया। स्वागत गीत के बाद मुख्य अतिथियों ने संबोधन में केंद्र सरकार के कार्यकाल में देश में लगातार बढ़ रहे विकास कार्यों को गिनाया। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि यहां से जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी और कई विकास कार्य होंगे। यह कोरी कल्पना नहीं बल्कि हकीकत में होगा। संबोधन के बाद नई दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना भी कार्यक्रम से जुड़े और रेलवे के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मंच का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें