Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतPilibhit Defeats Lakhimpur Kheri by 63 Runs in UP Inter District T20 League

पीलीभीत ने खीरी को 63 रनों से किया पराजित

डॉ. गौरहरि सिंघानिया यूपी इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 लीग में पीलीभीत ने लखीमपुर खीरी को 63 रनों से हराया। पीलीभीत ने 209 रन बनाए, जबकि लखीमपुर खीरी 146 रन ही बना सकी। प्रफुल्ल दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 11 Nov 2024 06:42 PM
share Share

डॉ.गौरहरि सिंघानिया यूपी इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 लीग के खेले गए मैच में पीलीभीत ने प्रफुल्ल दीक्षित के हरफनमौला प्रदर्शन से लखीमपुर खीरी को 63 रनों से पराजित कर दिया। पीलीभीत ने बीस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। बरेली के गंगाशील आयुर्वेद कॉलेज के डॉ.सीके गुप्ता स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के रैफरी बबलू कुमार व रोहित सिंह गाजियाबाद ने टॉस कराया। टॉस जीतकर पीलीभीत के कप्तान राजेश ढाटा ने पूर्व बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पीलीभीत के सलामी बल्लेबाजों प्रफुल्ल दीक्षित और कप्तान राजेश ढाटा ने आते ही लखीमपुर खीरी के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण बोल दिया। आते ही दोनों बल्लेबाजों ने चौकों और छक्कों की बारिश कर दी। आठ ओवर की समाप्ति के समय तक दोनों बल्लेबाजों ने सैकडे का आंकडा पार कर लिया। 209 रनों का पीछा करने के लिए उतरी लखीमपुर खीरी को पहले ही ओवर में कृष्ण मोहन विश्वकर्मा ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक मिश्र को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। दूसरे ओवर में सुरेंद्र सिंह बोरा ने लखीमपुर खीरी के बल्लेबाज गौरव कपूर को तीन रनों के कुल योग पर पवेलियन भेजकर पीलीभीत की पकड़ मैच पर मजबूत कर दी। लखीमपुर खीरी निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। इस तरह पीलीभीत को 63 रनों से जीत मिल गयी। वेटरन क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष तथा आयोजन सचिव अभिषेक शुक्ल और मैच के आर्ब्जबर ओपी कोहली ने वैटरन क्रिकेट एसोसियेशन पीलीभीत के संरक्षक डॉ.अमिताभ अग्निहोत्री और सचिव जगदीश सक्सेना को सम्मानित किया। मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार लखीमपुर खीरी के विराट बंसल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार पीलीभीत के प्रफुल्ल दीक्षित, फाईटर आफ द मैच का पुरस्कार विराट बंसल और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रुफुल्ल दीक्षित का प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें