Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPilgrimage Special Train to Maa Purnagiri Temple Approved Service Starts June 16

कासगंज टनकपुर मेला स्पेशल को मंजूरी, आज से दौड़ेगी

Pilibhit News - उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि दरबार में श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। इज्जतनगर रेल मंडल ने कासगंज-टनकपुर कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 15 March 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
कासगंज टनकपुर मेला स्पेशल को मंजूरी, आज से दौड़ेगी

उत्तरभारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि दरबार में शीश नवाने जाने के लिए आवाजाही शुरू हो गई है। इज्जतनगर रेल मंडल की तरफ से भेजे गए मेला स्पेशल ट्रने के प्रस्ताव पर जोनल मुख्यालय ने मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन रविवार 16 जून से तीस जून प्रतिदिन संचालित की जाएगी। मां पूणागिरि धाम को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इज्जतनगर रेल मंडल की तरफ से कासगंज टनकपुर कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का प्रस्ताव गोरखपुर जोनल कार्यालय भेजा गया था। इस पर जोनल कार्यालय ने अनुमति दे दी है। ट्रेन रविवार को सुबह पांच बजे कासगंज से चलकर पीलीभीत में सुबह 9.50 पर आएगी और दस बजे टनकपुर रवाना होकर जाएगी। यह ट्रेन टनकपुर में अपराहन में 12 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन अपराहन 1.40 पर चलेगी। पीलीभीत में अपराहन 3.40 पर आकर 3.50 परआगे बरेली को रवाना होकर कासगंज तक जाएगी। ट्रेन कासगंज से टनकपुर के बीच अपने सभी 33 स्टेशन पर रेलवे दिशा निर्देशों के क्रम में ठहराव लेकर रवानगी लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें