कोलकाता में हुई दरिंदगी में व्यापारियों ने मनाया काला दिवस
पीलीभीत। रविवार को व्यापारियों ने कोलकाता में हुई दरिंदगी के मामले में विरोध जताते हुए काला दिवस मनाया। दामोदर दास पार्क में मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी और आरोपियों को सख्त सजा देने की...
पीलीभीत। रविवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी की अगुवाई में व्यापारियों ने कोलकाता में हुई दरिंदगी के मामले में विरोध जताते हुए काला दिवस मनाया। शहर में गैस चौराहे के नजदीक दामोदर दास पार्क में मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी और पूरे घटनाक्रम पर रोष जाहिर करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की। इस दौरान ज़िलाध्यक्ष एमए जिलानी, ज़िला चेयरमैन अनिल महेद्रु, ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर सिंह, राजेश अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, आशीष लोधी,दानिश खान, राजीव राय, राजा, सुनिल वर्मा, श्रवण सिंह जैसवार, ऋषभ सिंह, नफीस अहमद आसिफ, जावेद ,जीशान, फुरकान ताजिम, वीरेंद्र रस्तोगी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।