पीडीएस खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी, गोदाम सील
Pilibhit News - बिलसंडा में पीडीएस खाद्यान्न की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने एक गोदाम में छापा मारकर 27 सील बंद चावल के बोरों और रिफलिंग चावल के 16 कट्टे बरामद किए। गोदाम को सील किया गया है और जांच...
गरीबों को बांटने वाले पीडीएस खाद्यान्न के कालाबाजारी का मामला बिलसंडा में पकड़ा गया है। एसडीएम के निर्देश पर अफसरों ने एक गोदाम में छापा मारा तो भीतर पीडीएस चावल के 27 सीलबंद बोरों के अलावा 16 कट्टे रिफलिंग चावल, एक मिनी मैटाडोर बरामद की गई। गोदाम सील कर मामले में जांच के साथ ही राशन कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। नगर में खदनिया नहर के आसपास पिछले काफी दिनों से पीडीएस के खाद्यान्न की कालाबाजारी की शिकायतें थीं। गुरुवार सुबह नहर से सटी मिल के पुराने गोदाम में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी होते हुए शाहजहांपुर क्षेत्र से पहुंचे कुछ लोगों ने रंगेहाथों पकड़ ली। बाकायदा उसका वीडियो बनाया। गोदाम के बाहर मिनी मैटाडोर खड़ी थी। अंदर सरकारी बोरों से चावल निकालकर उसको प्लास्टिक के बोरों में रिफलिंग किया जा रहा था। दोपहर को इसकी शिकायत एसडीएम बीसलपुर नागेन्द्र पांडे समेत तमाम अफसरों तक पहुंची। जिसके बाद एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर भेजा। लेखपाल नीरज राठौर, विवेक दीक्षित, अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे। मौके की वीडियोग्राफी के बाद उन्होंने एसडीएम को प्रकरण बताया। पीडीएस खाद्यान्न के साक्ष्य मिलने पर एसडीएम भी हैरान रह गए। कार्रवाई के लिये उन्होंने नायब तहसीलदार अवधेश कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर व पुलिसफोर्स को मौके पर भेजा। नायब तहसीलदार ने गोदाम स्वामी कोटेदार भाईयों को मौके पर बुलाया। शाम को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक बीसलपुर मौके पर पहुंचे। चावल के बोरों पर मिले टैग से अफसर मिलान में जुटे हैं। पूछताछ के बाद अफसरों ने माल बरामदगी के बाद गोदाम को सील करने की बात कही है। अफसर जांच के बाद मामले में एफआईआर की बात कह रहे हैं।
000
मिलों पर बिकता है कालाबाजारी का खाद्यान्न...
राजस्व टीम व अफसरों को मौके पर मौजूद लोगों नवबताया कि उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट घटतौली के बाद जो खाद्यान्न कम दिया जाता है उसी की बिक्री यहां से होती है। रिफलिंग के बाद चावल को नगर के ही कई राईस मिलों में खरीदा जाता है। बरेली के नबाबगंज, शाहजहांपुर के पुवायां बंडा तक पीडीएस के चावल की बिक्री की बात सामने आई है।
टैग पर पीलीभीत की मिल का नाम, लॉट नम्बर दो ...
अफसरों को चावल के जो बन्द बोरे मिले हैं उसपर पीलीभीत में रूपपुर कमालु में स्थित एक मिल का नाम पड़ा है। लॉट नम्बर दो पड़ा था। अफसर अब इस लॉट नम्बर के आधार पर मामले की जांच की बात कह रहे हैं। हालांकि ये तो क्लीयर है कि चावल सरकारी था। गोदामस्वामी के खुद भी व परिजन के कोटेदार होने के कारण मामले में अफसर सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
शिकायत पर पहले राजस्व टीम व बाद में अफसरों को भेजा गया। पीडीएस के खाद्यान्न की बात कही जा रही है। गोदाम सील कर दिया गया है। एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। राशन कालाबाजारी संज्ञेय अपराध है।
नागेन्द्र पांडे एसडीएम बीसलपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।