Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPatients Face Inconvenience at District TB Center Delays in X-Ray Services

टीवी अस्पताल में नहीं हो रहा है एक्स-रे, मेडिकल कॉलेज में धक्के खाते हैं मरीज

Pilibhit News - जिला क्षय रोग केंद्र पर मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। केवल जांच हो रही है, जबकि एक्स-रे के लिए मेडिकल कॉलेज में लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं। यह समस्या पिछले दो महीनों से बनी हुई है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 6 March 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
टीवी अस्पताल में नहीं हो रहा है एक्स-रे, मेडिकल कॉलेज में धक्के खाते हैं मरीज

तमाम दावों के बाद भी जिला क्षय रोग केंद्र पर मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। हालत यह है कि केंद्र पर आने वाले मरीजों की वहां पर मात्र जांच ही हो पा रही है। एक्स-रे करवाने के लिए उनको मेडिकल कॉलेज में लाइन में लगकर धक्के खाने पड़ रहे हैं। यह समस्या बीते करीब दो माह से बनी हुई है। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। क्षय रोगियों की तलाश के बाद उनके उपचार के लिए जिला क्षय रोग केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई हैं। यहां तक की एक्स-रे भी क्षय रोग केंद्र हो सके इसके लिए डिजिटल एक्सरे मशीन को भी लगाया गया है। इसके लिए टेक्नीशियन की भी स्थाई तैनाती करीब दो माह पहले हो गई थी। लेकिन फिर भी एक्स-रे के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार ने बताया मामले की उनको जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो इसे दिखाया जाएगा और जल्दी टीवी अस्पताल में ही मरीजों का एक्स-रे करवाया जाएगा। चल रहे अभियान में टेक्नीशियन को लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें