Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतPassenger Trains to Resume on Pilibhit-Puranpur-Mailani Route from September 1st

एक सितंबर से चलेगी पीलीभीत मैलानी रूट पर सवारी गाड़ी

एक सितंबर से चलेगी पीलीभीत मैलानी रूट पर सवारी गाड़ीएक सितंबर से चलेगी पीलीभीत मैलानी रूट पर सवारी गाड़ीएक सितंबर से चलेगी पीलीभीत मैलानी रूट पर

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 30 Aug 2024 01:03 AM
share Share

पीलीभीत से पूरनपुर होते हुए मैलानी को जोड़ने वाले रेल पर सवारी गाड़ियों का सिलसिला एक सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। एक सितंबर को सांसद व केंद्रीय राज्यंत्री जितिन प्रसाद झंड़ी दिखा कर ट्रेनों की शुरूआत करेंगे। वर्ष 2018 में पीलीभीत पूरनपुर रेलपथ पर आखिरी बार सवारी गाड़ी का संचालन किया गया था। इसके बाद से रेल पथ बन कर तैयार हो चुका है। पर अब तक केवल मालगाड़ी या स्पेशल ट्रेन ही संचालित रही है। जबकि लंबे समय से सवारी गाड़ियों के संचालन को लेकर मांग उठती रही है। पिछले दिनों तो पूरनपुर के व्यापारियों ने लामबंद होकर इस रूट पर सवारी गाड़ियां न संचालित होने का विरोध जताया था। कहा था कि अगर दस सितंबर तक ट्रेनों का संचालन न हुआ तो आगे की रणीति बनाएंगे। इसकी जिम्मेदारी रेलवे अधिकारियों की होगी। इसी क्रम में रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। औपचारिक दिशा निर्देश अभी जारी नहीं हुए हैं। पर रेलवे ने संचार निगम के एजीएम को पत्र जारी कर वीडियो कांफ्रेंसिंग आदि के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने भी पूरनपुर मैलानी के बीच ट्रेनों को संचालित कराने के लिए होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है। अतिथियों की लिस्ट बनाई जानी शुरू कर दी गई है। साथ ही शुभारंभ कार्यक्रम कब और कितने समय होगा। इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है।

क्या बोली डीआरएम

क्षेत्रीय लोगों की बहुप्रीतिक्षित मांग पूरी होने जा रही है। पीलीभीत से पूरनपुर होकर मैलानी रूट पर सवारी गाड़ियों के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक सितंबर को उद्घाटन आयोजन रख रहें हैं। अंतिम तैयारियों को लेकर जल्द ही अवगत करा दिया जाएगा।

- रेखा यादव, डीआरएम

इज्जतनगर रेल मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें