Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsOne Time Settlement Scheme for Electricity Consumers Over 6000 Registrations and 4 Crore Recovery

बिजली निगम ने बकाया बिलों की वसूली से जमा कराए चार करोड़

Pilibhit News - इस वक्त बकाया बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चलाई जा रही है। पहले चरण में छह हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और चार करोड़ रुपए की वसूली हुई। योजना का दूसरा चरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 2 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on

इस वक्त बकाया बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चल रही है। योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल के ब्याज में छूट मिल रही है। योजना में पंजीकरण कराने और बिल जमा करने के लिए डिवीजन कार्यालय पर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। ओटीएस योजना के प्रथम चरण में करीब छह हजार बकाएदारों ने पंजीकरण कराया। विभाग ने चार करोड़ रुपए की वसूली की। आज से योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस बार एक मुश्त समाधान योजना तीन चरणों में चलाई जा रही है। पहला चरण 15 से 31, दूसरा एक से 15 जनवरी और तीसरा 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। योजना के तहत घरेलू व कामिर्शियल उपभोक्ताओं को वन टाइम और किश्तों में बिल जमा करने का लाभ दिया जा रहा है। बतादें कि पावर कार्पाेरेशन ने ओटीएस योजना के तहत बकाया बिलों की वसूली के जरिए विभागीय खजाना भरने की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही है। पूरनपुर डिवीजन क्षेत्र के प्रत्येक बिजली उपकेंद्र पर कैंप लगवाए जा रहे हैं। योजना का प्रथम चरण मंगलवार को समाप्त हो गया। इस चरण में छह हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया। विभाग के अधिकारियों ने करीब चार करोड़ रुपए से अधिक रुपए जमा कराने में सफलता पाई है। विभाग का सारा जोर बकाया बिलों की वसूली के लिए बकाएदारों के पंजीकरण पर लगा हुआ है ताकि उपभोक्ताओं से बिलों को किस्तों और एकमुश्त जमा कराया जा सके। सोमवार को भी डिवीजन कार्यालय पर ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी।

----

ओटीएस योजना के प्रथम चरण में छह हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। करीब चार करोड़ रुपए की वसूली हुई है। ओटीएस योजना का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। बुधवार से दूसरा चरण शुरू हो गया है। उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेना चाहिए। जो उपभोक्ता बकाया बिल जमा नहीं करेंगे। उनके घर व दुकान का बिजली कनेक्शन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मोहित गुप्ता

एसडीओ, पूरनपुर सब डिवीजन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें