Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतOne-Day Job Fair for Sugarcane Farmers at Purandpur College on September 20

गन्ना कृषक महाविद्यालय में 20 को लगेगा रोजगार मेला

जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में 20 सितंबर को सुबह 10 बजे एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें निजी कंपनियाँ बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 18 Sep 2024 07:30 PM
share Share

जिला सेवायोजन कार्यालय/मॉडल कॅरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई की अेर से गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में एक दिवसीय रोजगार मेला 20 सितंबर को सुबह दस बजे से लगाया जाएगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी विवेक शुक्ल ने बताया कि रोजगार मेले में बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र की कई कंपनियां आ रही हैं। मेला में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन/एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में अभ्यर्थी अपने साथ सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र की फोटोस्टेट प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं बायोडाटा की दो प्रति साथ में लाएंगे। मेला में नॉन टेक्निकल और टेक्निकल/डिप्लोमाधारी पुरुष और महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। साक्षात्कार देने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी अभ्यर्थी समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें