Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNotice Issued for Poor Quality Wood Used in Winter Bonfires in Bareilly

अलाव जलाने में लापरवाही पर बरेली की फर्म को नोटिस

Pilibhit News - सर्दी में अलाव जलाने के लिए गीली और गुणवत्ताविहीन लकड़ी के इस्तेमाल पर पालिका के ईओ और एसडीएम ने फर्म को नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के दौरान उचित लकड़ी नहीं मिलने पर तीन दिनों में जवाब देने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 11 Jan 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on

सर्दी में आंच का इंतजाम कर अलाव जलाने के मामले में गीली और गुणवत्ताविहीन लकड़ी डाले जाने के मामले को पालिका के प्रभारी ईओ व एसडीएम न्यायिक आशुतोष गुप्ता ने फर्म को नोटिस जारी किया है। इसमें सुधार की मांग करते हुए तीन दिनों में जवाब देने को कहा गया है। अधिशासी अधिकारी व एसडीएम न्यायिक आशुतोष गुप्ता ने मैसर्स शैलेश कुमार अग्रवाल गांधीपुरम बरेली को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि बीते दिनों निरीक्षण किया गया था। साई धाम कालोनी में सिर्फ पेड़ की मोटी जड़े पायी गई। इनमें सूखी व जलौनी लकड़ी बिल्कुल नहीं मिली है। जिला अस्पताल में मोटी व गीली जड़े जलती पाई गई। इनकी गुणवत्ता ठीक नहीं थी। गौहनिया चौराहे पर रात में आठ बजे अलाव नहीं जल रहा था। रेलवे स्टेशन पर रात्रि में आठ बजे अलाव नहीं जला था। मामले में लापरवाही बरतने पर फर्म को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही इसमें सुधार के निर्देश जारी किए गए हैं। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें