सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, बस मेहनत करो : सीओ

नगर के डा. गंगाराम मेमोरियल इंटर कालेज में मेधावियों को सम्मानित करने पहुंचे सीओ बीसलपुर प्रवीण मलिक ने कहाकि सफलता का कोई शार्टकट नहीं...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतThu, 4 July 2019 12:58 AM
share Share

नगर के डा. गंगाराम मेमोरियल इंटर कालेज में मेधावियों को सम्मानित करने पहुंचे सीओ बीसलपुर प्रवीण मलिक ने कहाकि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। मन लगाकर मेहनत से पढ़ने वाले अपने मुकाम को हर हाल में हासिल कर लेते हैं। कहाकि किसी को भी अपने काम पर अपना सत प्रतिशत देना चाहिए। परिणाम जरूर बेहतर होगा। सीओ ने यहां हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया।

सीओ के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे खंड विकास अधिकारी पीएन द्विवेदी ने भी मेधावी छात्रों की हौसला आफजाई करते हुए मन लगाकर पढ़ने का आशीष बचन दिया। इस मौके पर कालेज के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। स्कूल के डायरेक्टर डा. सीताराम ने सभी आंगुतकों का स्वागत किया। कालेज के मेधावी छात्रों में शामिल 62 छात्र इस सम्मान का हिस्सा बनें। कालेज के संरक्षक डा. सीताराम ने कहाकि कालेज हमेशा मेधावी छात्रों के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा। कार्यक्रम में सहकारी चीनी मिल बीसलपुर के उपाध्यक्ष सियाराम शास्त्री, इंस्पेक्टर अतर सिंह, ओमकुमार, अक्षय सिंह, कुलवंत सिंह समेत तमाम लोगों ने बिचार व्यक्त किए। छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावकगण भी मौजूद रहे। एक छात्रा ऐसी भी थी जो मानसिक रूप से कमजोर होने के बाद भी इंटर में 65 फीसदी से ज्यादा नंबर पाई। सभी ने खड़े होकर उसका उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें