सिनेमाघर का नहीं खुला ताला, शॉपिंग मॉल गुलजार

कोरोनाकाल के चलते मार्च से सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद थे। ऑनलाक-5 में सरकार ने सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स को भी खोलने की अनुमति दी, पर पीलीभीत का एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 16 Oct 2020 03:04 AM
share Share

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोनाकाल के चलते मार्च से सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद थे। ऑनलाक-5 में सरकार ने सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स को भी खोलने की अनुमति दी, पर पीलीभीत का एक मात्र विशाल सिनेमाघर नहीं खुल सका। मल्टीप्लेक्स भले शहर में नहीं है पर छोटे छोटे बिजनेस काम्पलेक्स में रौनक होने लगी है। कई मिनी शॉपिंग मॉल है जो पहले से ही गुलजार है।

टाकीज में फिल्म देखने का अपना ही मजा है, पर कोरोना संक्रमण टाकीज में फिल्म देखने वालों की शौक पर पानी फेर दिया। संक्रमण के चलते पिछले सात महीनों से टाकीज बंद है। तीन दिन पहले जब शासन ने ऑनलाक की नई गाइडलाइन जारी की जिसमें शर्तो के साथ सिनेमाघर को खोलने की अनुमति थी। जिले का एक मात्र विशाल सिनेमाघर प्रबंधक ने शो चलाने को तैयार नहीं हुए है। प्रबंधक असलम खां की माने तो गाइडलाइन में काफी शर्त हैं। जिनका पालन करना मुश्किल होगा। ऐसे में वह अभी सिनेमा शो शुरू नहीं करेगे। अन्य जिलों का रिजल्ट देखने के बाद भी अपना सिनेमाघर शुरू करेंगे। इधर गुरुवार से सिनेमाघर शुरू होने की उम्मीद लगाए बैठे शौकीनों के अरमानों पर पानी फिर गया। लोगां ने सोचा था कि आज वह पहला शो देखेंगे पर टाकीज खुला ही नहीं है। फिल्म देखने के उम्मीद से कई लोगों ने टाकीज पर पहुंचे थे, पर वहां उन्हें कोई व्यवस्था नहीं मिली। इधर शहर के मिनी शॉपिंग मॉल में खरीदारों की बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते कारोबार ज्यादा अच्छा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें