हेलमेट बिना पेट्रोल नहीं, बिलसंडा में पेट्रो व्यवसायी एकजुट हुए
Pilibhit News - गणतंत्र दिवस से पहले बाइक सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। अगर कोई बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर आता है, तो उसे पेट्रोल नहीं मिलेगा। व्यापारी नेता विक्रम नरेश जायसवाल ने जागरूकता बढ़ाने...
गणतंत्र दिवस से बिना हेलमेट पंपों पर बाइक सवार को पेट्रोल नहीं मिलेगा। शासन से हुई सख्ती के बाद नगर में पेट्रोल पंपों पर उसका असर दिखने लगा है। हाईवे पर व्यापारी नेता विक्रम नरेश जायसवाल ने अपने पंपों पर ग्राहकों को जागरूक करने के लिये अभी से ही बड़े बड़े बैनर लगा दिए हैं। सेल्समैन भी बाईक चालकों से कह रहे हैं कि 26 जनवरी से नो हेलमेट नो फ्यूल। विक्रम जायसवाल ने बताया, दुर्घटनाओं को रोकने के लिये ये बढ़िया पहल है देर से ही सही इसको हम सभी पेट्रोलियम व्यवसाई लागू करेंगे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल, डा. मनमीत गुप्ता, निखलेश जायसवाल समेत तमाम पेट्रोलियम व्यापारियों ने अभियान के लिये एकजुटता की बात कही है। जिला प्रशासन की ओर इसके सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं एसडीएम बीसलपुर नागेन्द्र पांडे ने बताया कि प्रशासन अपनी ओर से आमजन को जागरूक करेगा ही मगर हर जिम्मेदार व्यक्ति को इसका पालन करते हुए औरों को भी जागरूक करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।