Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNo Helmet No Fuel Policy to be Implemented from January 26 in District

26 से जिले में लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था

Pilibhit News - डीएम ने जारी किए आदेश, सीसीटीवी भी चेक होंगे26 से जिले में लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था26 से जिले में लागू होगा नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था26

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 12 Jan 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on

नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था जिलें में 26 जनवरी से लागू हो जाएगी। इसके लिए डीएम संजय कुमार सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी समेत अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। पूरे मामले को लेकर पेट्रोल पंप आपरेटरों को भी निर्देश हुए हैं कि अब पंपों पर सीसीटीवी भी सुचारू रहें। बीते दिनों शासन से निर्देश हुए थे कि सड़क हादसों को रोकने के लिए नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था को लागू किया जाए। इसी क्रम में निर्देश जिला स्तर पर आने के बाद जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि ऐसे किसी वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए जो हेलमेट न पहने हो या सह यात्री हेलमेट न लगाए हो। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। होर्डिंग आदि लगा कर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। जिससे सड़क हादसों में कमी आए और सुरक्षित सफर पर वाहन चल सकें। डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस पर अमल कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें